महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई. इस कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी का आभार जताया और कहा कि अगर ढाई साल में गलती हो गई हो तो वे माफी चाहते हैं. सीएम ने कहा कि आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया इसके लिए वो आभारी हैं. उन्होंने सभी कैबिनेट सहयोगियों को धन्यवाद कहा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर भी प्रतिक्रिया दी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके अपने लोगों ने दगा किया.